ब्रेकिंग न्यूज़
पुलिस ने विस्फोटक सामाग्री (पटाखा) के साथ नितिन गुप्ता पुत्र गिरिधर गुप्ता को गिरफ्तार किया उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई पीसीएस परीक्षा की पहली पाली उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के थाना शाहगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध पटाखों की 12 पेटियां बरामद सरायमीर कस्बे में दशहरा मेला रविवार को धूमधाम से संपन्न हुआ गैंगस्टर एक्ट के तहत परवेज अहमद पुत्र अशफाक की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति कुल मूल्य 40 लाख 88 हजार रुपए की संपत्ति हुई कुर्क l मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत जनपद की सभी थानों की एन्टी रोमियो टीमों द्वारा क्षेत्रीय सार्वजनिक स्थलों चला अभियान ऐतिहासिक पोखरे पर भू माफिया द्वारा तोड़फोड़ क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की मासिक बैठक संपन्न जिला सम्मेलन पर हुई चर्चा थाना पवई में एंटी रोमियो पुलिस टीम द्वारा किया गया सघन चेकिंग चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज दो मोटरसाइकिल सीज जहानागंज पुलिस व स्वाट टीम ने बजहा पुल के पास से 235 बोतल 176 लीटर अवैध शराब के साथ तीन अंतर्राजिय शराब माफियाओं को किया गिरफ्तार

सरायमीर कस्बे में दशहरा मेला रविवार को धूमधाम से संपन्न हुआ

सरायमीर कस्बे में दशहरा मेला रविवार को धूमधाम से संपन्न हुआ

Mohammad Yasir
(journalist)

सरायमीर कस्बे में दशहरा मेला रविवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। मेला में पूरे कस्बा मिष्ठान , केला, खेलवना आदि दुकानें सड़क किनारे लगी।मेले को देखने के लिए दो बजे दिन से ही ग्रामीण क्षेत्रों से पुरुष महिला व बच्चों अपने परिवार के साथ मेला में पहुंचकर अपने अपने पसंदीदा सामान खरीद दे। और कस्बा में कई स्थानों पर बने दुर्गा पूजा पंडाल पर पहुंचकर दुर्गा मां का दर्शन-पूजन किए। दर्गा मां का दर्शन कर पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड़ जमा रही। चार बजे शाम को ठाकुर द्वारा राम लक्ष्मण व सीता का रथ निकल कर चौक, महाजनी टोला होते हुए रामलीला मैदान पहुंचा। राम रावण युद्ध, लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध का मंचन किया गया। सुर्य अस्त होते रावण दहन किया गया। रावण दहन होते ही पुरा कस्बा श्री राम की जय जयकार से गूंज उठा। मेला में आने वालों कि भीड़ को देखते हुए सूरक्ष के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने बड़े वाहनों का मार्ग आजमगढ़ से आने वाले वाहनों को नन्दांव मोड़ पर रोक कर कर शेरवां नहर से और फूलपुर से आने वाले वाहनों को खेरवां मोड़ पर रोक कर बस्ती नहर की ओर डायवर्ट कर दिया है। कस्बा में जगह-जगह महिला व पुरुष पुलिस फोर्स तैनात रही थाना प्रभारी निहार नन्दन कुमार के साथ साथ थाना के सभी उपनिरीक्षक मेला में सूरक्षा के दृष्टि से भ्रमण करते रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद उर्फ़ पप्पू पेजर सभासदों के साथ कर्मचारियों को लेकर मेला के व्यवस्था में लगे रहे। रामलीला समिति के अध्यक्ष व बीजेपी मण्डल अध्यक्ष रामभुवन मौर्य ने समिति की ओर क्षेत्रवासियों व पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

06:45:pm
पुलिस ने विस्फोटक सामाग्री (पटाखा) के साथ नितिन गुप्ता पुत्र गिरिधर गुप्ता को गिरफ्तार किया उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई पीसीएस परीक्षा की पहली पाली उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के थाना शाहगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध पटाखों की 12 पेटियां बरामद सरायमीर कस्बे में दशहरा मेला रविवार को धूमधाम से संपन्न हुआ गैंगस्टर एक्ट के तहत परवेज अहमद पुत्र अशफाक की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति कुल मूल्य 40 लाख 88 हजार रुपए की संपत्ति हुई कुर्क l मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत जनपद की सभी थानों की एन्टी रोमियो टीमों द्वारा क्षेत्रीय सार्वजनिक स्थलों चला अभियान ऐतिहासिक पोखरे पर भू माफिया द्वारा तोड़फोड़ क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की मासिक बैठक संपन्न जिला सम्मेलन पर हुई चर्चा थाना पवई में एंटी रोमियो पुलिस टीम द्वारा किया गया सघन चेकिंग चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज दो मोटरसाइकिल सीज जहानागंज पुलिस व स्वाट टीम ने बजहा पुल के पास से 235 बोतल 176 लीटर अवैध शराब के साथ तीन अंतर्राजिय शराब माफियाओं को किया गिरफ्तार