ब्रेकिंग न्यूज़
पुलिस ने विस्फोटक सामाग्री (पटाखा) के साथ नितिन गुप्ता पुत्र गिरिधर गुप्ता को गिरफ्तार किया उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई पीसीएस परीक्षा की पहली पाली उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के थाना शाहगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध पटाखों की 12 पेटियां बरामद सरायमीर कस्बे में दशहरा मेला रविवार को धूमधाम से संपन्न हुआ गैंगस्टर एक्ट के तहत परवेज अहमद पुत्र अशफाक की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति कुल मूल्य 40 लाख 88 हजार रुपए की संपत्ति हुई कुर्क l मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत जनपद की सभी थानों की एन्टी रोमियो टीमों द्वारा क्षेत्रीय सार्वजनिक स्थलों चला अभियान ऐतिहासिक पोखरे पर भू माफिया द्वारा तोड़फोड़ क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की मासिक बैठक संपन्न जिला सम्मेलन पर हुई चर्चा थाना पवई में एंटी रोमियो पुलिस टीम द्वारा किया गया सघन चेकिंग चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज दो मोटरसाइकिल सीज जहानागंज पुलिस व स्वाट टीम ने बजहा पुल के पास से 235 बोतल 176 लीटर अवैध शराब के साथ तीन अंतर्राजिय शराब माफियाओं को किया गिरफ्तार

10 दिसंबर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर मानव अधिकार फाउंडेशन ऑफ इंडियन आइडल की वार्षिक अधिवेशन फूलपुर ब्लॉक आजमगढ़ में संपन्न हुआ

10 दिसंबर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर मानव अधिकार फाउंडेशन ऑफ इंडियन आइडल की वार्षिक अधिवेशन फूलपुर ब्लॉक आजमगढ़ में संपन्न हुआ

Sharwan Kumar Singh
(Tahsil Bureau chief phoolpur)

सरायमीर (आजमगढ़) फूलपुर विकास खण्ड के हाल में मानवा अधिकार फाउंडेशन आफ इंडिया संस्था के तत्वावधान में



 मानवा अधिकार दिवस मनाया गया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार पटेल ने कहा कि विश्व युद्ध के बाद 10 दिसंबर 1948 में मानवा अधिकार की स्थापना हुई।


मानव अधिकार का अर्थ उन सभी अधिकारों से है जो व्यक्ति के जीवन और उसकी स्वतंत्रता, समानता और उसके सम्मान से जुड़े हैं।




यह अधिकार भारतीय संविधान के भाग-तीन में मूलभूत अधिकारों के नाम से साफ-साफ लिखे गए हैं।



इसके अलावा वो अधिकार जो अंर्तराष्ट्रीय समझौते के बाद संयुक्त राज्य द्वारा स्वीकार किए गए हैं उन्हें मानवाधिकार माना जाता है।




उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मानवा अधिकार कैसे काम करता है।  कोई भी पीडित या उसकी ओर से कोई अन्य व्यक्ति आयोग में अपनी याचिका पर सुनवाई और कार्यवाही कर सकता है।



इसके अलावा आयोग न्यायालय की स्वीकृति से न्यायालय के सामने लंबित मामलों में हस्तक्षेप कर सकता है। आयोग के पास यह शक्ति है कि वह सम्बन्धित अधिकारों को पहले से सूचित करके किसी भी जेल का निरीक्षण कर सके।


आयोग मानवाधिकारों से संघियों पर भी ध्यान देता है और उन्हें और अधिक प्रभावी बनाने के लिए लगातार काम करता है। पूर्वी
जोन महासचिव अमित जायसवाल ने कहा कि मानवा अधिकार के अंतर्गत जात धर्म व लिंग आदि के बिना भेदभाव के कार्य करता है। कार्यक्रम में आए हुए पद अधिकारी व सदस्यों का संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।कइस मौके पर त्रिभुवन बरनवाल, , मोहम्मद यासिर, रमेश चंद निखिल, मोहम्मद अजमल, राम कृपाल, मोहम्मद हासिम, विनोद कुमार आदि सदस्य उपस्थित रहे।

04:33:pm
पुलिस ने विस्फोटक सामाग्री (पटाखा) के साथ नितिन गुप्ता पुत्र गिरिधर गुप्ता को गिरफ्तार किया उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई पीसीएस परीक्षा की पहली पाली उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के थाना शाहगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध पटाखों की 12 पेटियां बरामद सरायमीर कस्बे में दशहरा मेला रविवार को धूमधाम से संपन्न हुआ गैंगस्टर एक्ट के तहत परवेज अहमद पुत्र अशफाक की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति कुल मूल्य 40 लाख 88 हजार रुपए की संपत्ति हुई कुर्क l मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत जनपद की सभी थानों की एन्टी रोमियो टीमों द्वारा क्षेत्रीय सार्वजनिक स्थलों चला अभियान ऐतिहासिक पोखरे पर भू माफिया द्वारा तोड़फोड़ क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की मासिक बैठक संपन्न जिला सम्मेलन पर हुई चर्चा थाना पवई में एंटी रोमियो पुलिस टीम द्वारा किया गया सघन चेकिंग चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज दो मोटरसाइकिल सीज जहानागंज पुलिस व स्वाट टीम ने बजहा पुल के पास से 235 बोतल 176 लीटर अवैध शराब के साथ तीन अंतर्राजिय शराब माफियाओं को किया गिरफ्तार